सिंघम अगेन’ से आगे निकली ‘भूल भुलैया 3’

2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। रूह बाबा और बाजीराव सिंघम के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिल रही है। 01 नवंबर को रिलीज हुई दोनों फिल्में ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ क्लैश हो रही हैं। दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन तीसरे शनिवार को देखने को मिला कि ‘भूल भुलैया 3’ ‘सिंघम अगेन’ से बेहतर रही।

रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में 47.7 करोड़ का बिजनेस हुआ। तीसरे हफ्ते में प्रवेश करने के बाद ‘सिंघम अगेन’ ने शुक्रवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसा देखा जा रहा है कि राजस्व का आंकड़ा धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। तीसरे शनिवार को फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया और अब तक फिल्म ने कुल 226.5 करोड़ की कमाई कर ली है।

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में 58 करोड़ की कमाई की। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को 4.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने अब तक कुल 225 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि शनिवार की कमाई के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ दिया है, लेकिन ओवरऑल कमाई में यह थोड़े अंतर से पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.