सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा पिछले वर्ष 2022 एवं 2024 में एक सौ पचहत्तर करोड़ में नया ग्रेन प्लांट एवं 6 मेगावाट की पॉवर प्लांट स्थापित किया गया था। और इस वर्ष कंपनी द्वारा पुनः चौहतर करोड़ का निवेश इस वर्ष करने जा रही हैं। प्रबंध निदेशक के निर्देशन पर कॉरपोरेट हेड एचआर, प्रशासन, विधि, जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने उपायुक्त उद्योग विकास सिंह एवं ललित जी एवं यूपीसीडा के सीईओ मंसूर कटियार से इस निवेश को साझा किया और एमओयू हस्ताक्षर पर चर्चा हुआ। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कर्मशियल हेड शांतनु वसु के साथ उद्योग भवन जाकर इस निवेश को साझा किया। कम्पनी के चेयरमैन का मानना है की इकाई के विकास के साथ साथ अत्याधिक रोजगार सृजित हो सके और लोगों को रोजगार मिल सके। प्रबंध निदेशक ने बताया की पिछले निवेश में सौ से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है, और इस नए निवेश से पचास से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। चौहतर करोड़ के नए निवेश से कंपनी द्वारा नया डुएल मोड का इथेनॉल प्लांट स्थापित कराया जा रहा है और यह एक्सपेंशन इकाई के अन्दर ही किया जा रहा है। पूर्व में हुए निवेश को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से आभासी उद्घाटन लखनऊ में किया था।
आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज बरेली के साथ साथ प्रदेश में कई जनपदों में निवेश हेतु विचार कर रही हैं। मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में एसआईएल के उत्पाद ग्राहकों की पसन्द बनते जा रहे है, इसके साथ ही कंपनी का इथेनॉल उच्च गुणवत्ता का है जो कि आयल कंपनियों को सप्लाई की जाती है। डॉ सुनील कुमार ने बताया कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को बखूबी निभा रही है और इस वर्ष किसानों की आय बढ़ाने और मक्के की खेती हेतु प्रतिबद्ध है, इसके साथ ही अन्य कार्यों को भी बड़ी तेजी से कराया गया हैं। कंपनी द्वारा बरेली में एक हेल्थ एटीम लगवाया गया था जो कि पूरी तरह से कार्य कर रहा है। नए निवेश पर निदेशक अमित महर्षि, निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने प्रसन्नता जाहिर किया और कहा की सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड की नीति और नियत पूरी तरह पारदर्शी है और इसी का परिणाम है की आज हमारे उत्पाद ग्राहकों की पसन्द बन गए है। डॉ सुनील कुमार मिश्र ने उद्योग उपायुक्त,सीईओ यूपीसीडा के प्रति आभार जताया।