सोनभद्र । मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित चंडी तिराहा के पास एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने अंतिम संस्कार के लिए जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली मझिगांव से हिन्दुआरी की ओर जा रही थी और उसमें मृतक खरपत्तू (65 वर्ष) पुत्र जंगली, निवासी भरहरी, थाना जुगैल का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर पर मृतक के परिजन और ग्रामीण सवार थे। चंडी तिराहा के समीप ही, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। मृतक की हुई पहचान, घायलों का इलाज जारी है इस भीषण दुर्घटना में 65 वर्षीय खरपत्तू की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सभी 11 घायल लोगों को तत्काल प्रभाव से लोढ़ी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका सघन उपचार चल रहा है।पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रेलर ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस की मदद से सामान्य किया गया।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper