हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला का आज दोपहर तीन बजे तेजा खेड़ा फार्महाउस में होगा अंतिम संस्कार

सिरसा । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार आज दोपहर तीन बजे जिले के तेजा खेड़ा फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस जगह से चौटाला को खास लगाव रहा है। वह शुरू में यहां ढाणी बनाकर रहे हैं।

देश के चर्चित किसान नेता स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के पुत्र चौटाला के पार्थिव शरीर को रात करीब 10 बजे तेजा खेड़ा फार्म हाउस पहुंचाया गया। आज दोपहर दो बजे तक आम लोग दर्शन कर सकेंगे। दोपहर तीन बजे उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी। चौटाला ने कल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांस ली।

इस समय तेजा खेड़ा फार्म हाउस में दिवंगत नेता के परिवार के लगभग सभी सदस्य मौजूद हैं। अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भी शामिल होने की संभावना है। हरियाणा में तीन दिन (20,21,22 दिसंबर) के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। साथ ही राज्य सरकार ने आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। एक जनवरी, 1935 को सिरसा के गांव चौटाला में जन्मे ओमप्रकाश पांच बार मुख्यमंत्री रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.