कोलकाता । हावड़ा डिवीजन के जनाई रोड में रखरखाव कार्य के कारण शनिवार से सोमवार तक तीन दिनों के लिए कई लोकल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला पूर्व रेलवे ने लिया है। साथ ही, लंबी दूरी की कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।
पूर्व रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, 14 दिसंबर (शनिवार) से 16 दिसंबर (सोमवार) तक जनाई रोड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण हावड़ा डिवीजन में ट्रेन सेवाओं पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। इसके चलते कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई लंबी दूरी की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा।
शनिवार और रविवार को हावड़ा डिवीजन के अप कॉर्ड लाइन पर हावड़ा-बर्दवान की तीन जोड़ी, हावड़ा-मसाग्राम की दो जोड़ी, हावड़ा-चंदननगर की दो जोड़ी और हावड़ा-गुड़ाप व हावड़ा-बारुइपाड़ा की एक-एक लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसी तरह, एक जोड़ी सियालदह-बारुइपाड़ा लोकल भी इन दो दिनों में नहीं चलेगी।
डाउन कॉर्ड लाइन पर भी यही स्थिति रहेगी, जहां इन्हीं रूट की समान संख्या में लोकल ट्रेनें रद्द की जाएंगी। इसके अलावा, मुख्य लाइन पर भी कुछ लोकल ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें हावड़ा-मेमारी की एक जोड़ी, हावड़ा-बंडेल की तीन जोड़ी और हावड़ा-शेवड़ाफुली की एक जोड़ी लोकल शामिल है। सोमवार को भी अप और डाउन कॉर्ड लाइन पर तीन जोड़ी लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।
लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट में बदलाव
शनिवार को नैहाटी लिंक केबिन-बंडेल-बर्दवान मार्ग से होकर लंबी दूरी की कई ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें कोलकाता-हल्दिबाड़ी सुपरफास्ट, कोलकाता-अमृतसर, कोलकाता-अहमदाबाद, कोलकाता-पटना गरीब रथ और कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस शामिल हैं। रविवार को कोलकाता-बालुरघाट और कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी।
इसके अलावा, सियालदह-आलिपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के रूट भी बदले गए हैं। बर्दवान-बंडेल मार्ग से होकर कई अन्य ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें जम्मू तवी-हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस, आसनसोल-हावड़ा अग्निबीणा एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा मेल, मुंबई-हावड़ा मेल, धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस शामिल हैं।