शिमला, । हिमाचल प्रदेश में इस समय भीषण शीतलहर का दौर जारी है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तापमान शून्य डिग्री पहुंच गया है, जबकि पहाड़ी व जनजातीय इलाकों में माइनस में बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है लेकिन सर्दी का प्रकोप बना रहेगा।
प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। औसतन न्यूनतम पारा सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। मैदानी जिलों बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना में सर्दी की लहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है और इन इलाकों में मनाली, शिमला और कुफ़री से ज्यादा ठंड पड़ रही है। राज्य के अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस के बीच में दर्ज किया जा रहा है। ठंड में लोगों को खासकर सुबह और रात के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक गुरूवार की सुबह लाहौल-स्पीति जिला के ताबो में न्यूनतम तापमान -11.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -5 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी क्षेत्रों में ऊना सबसे ठंडा रहा, जहां पारा शून्य डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा बिलासपुर के बरठीं में 0.1 डिग्री, बजौरा में 0.7 डिग्री, सोलन में 0.8 डिग्री, भुंतर में 1 डिग्री, हमीरपुर व सुंदरनगर में 1.2 डिग्री, नारकण्डा में 1.9 डिग्री, सियोबाग में 2 डिग्री, बिलासपुर व कुफ़री में 2.3 डिग्री, मंडी में 2.4 डिग्री, पालमपुर में 2.5 डिग्री, धर्मशाला में 3.4 डिग्री, भरमौर में 3.8 डिग्री, मनाली में 3.9 डिग्री, सराहन व देहरा में 4 डिग्री, कांगड़ा में 4.8 डिग्री और शिमला में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।