275 बूथों पर हमारे एजेंट बनने नहीं दिए गए : हाजी रिजवान

मुरादाबाद । कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान ने बुधवार को मतदान शुरू होने के 2 घंटे बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि 275 बूथों पर हमारे एजेंट बनने नहीं दिए गए। हाजी रिजवान ने कहा कि पुलिस हर बूथ पर अपने हाथ से वोट डाल रही हैं, मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। पूरी विधानसभा में सुबह से तांडव मचा हुआ है।

सपा उम्मीदवार ने आगे कहा कि कुंदरकी विधानसभा के बूथ संख्या 394 इमृतपुर फखरुद्दीन की पूरी वोटर लिस्ट में पूरी तरह से लाल निशान लगा दिया गया और वोट डालने पहुंचे मतदाताओं से कहा गया कि इस वोटर लिस्ट पर तुम्हारा वोट नहीं है। इसके अलावा फतेहपुर के बूथ पर पुलिस वालों ने मतदाताओं को मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया और कहा 10 बजे के बाद वोट डालने आना। पुलिस हर बूथ पर अपने हाथ से वोट डाल रही है। ऐसा तांडव पूरी विधानसभा में मचा हुआ है, इसका कोई ठिकाना नहीं है। पुलिस को पूरी मनमानी चल रही है। जो पर्ची हम भेज रहे हैं उस पर्ची से मतदान नहीं करने दिया जा रहा हैं, जो भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह की पर्ची है उसे वोट डालने दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.