हरमनप्रीत की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

भारतीय महिला टीम 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में टीम को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में हरमनप्रीत की टीम के पास आखिरी मौका होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। पहले टी20 की बात करें तो भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी। आज टीम के पास मौका है कि वह सीरीज में वापसी करे क्योंकि यदि टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे सीरीज गंवाना पड़ सकता है। पहले मैच के बाद कप्तान हरमन पिच से खुश नजर नहीं आई थी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस समस्या का सुलझा लिया गया होगा।

बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी टीम

पहले मैच में टीम इंडिया बल्लेबाजी में कमजोर नजर आई थी और स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी। उम्मीद ये की जा सकती है कि पिछले मैच में सारा ग्लेन ने जो शानदार गेंदबाजी की थी उसकी तोड़ टीम ने निकाल ली होगी। यदि इंग्लैंड और भारत के बीच इस महत्वपूर्ण मैच का आप भी आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच 13 सितंबर को होगा।

कहां होगा इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच काउंटी क्रिकेट ग्राउंड डर्बी के मैदान पर होगा।

कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच रात 11 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा इंग्लैंड और भारत के बीच इस दूसरे टी20 मैच का टॉस?

इंग्लैंड और भारत के बीच इस दूसरे टी20 मैच का टॉस रात 10.30 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अन्य अपडेट आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.