आज का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है। 2007 में आज के दिन ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टाई हो गया था जिसके बाद बॉल आउट के माध्यम से मैच का फैसला हुआ।
14 सितंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास दिन माना जाता है। इस दिन टीम ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदि पाकिस्तान को अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप मे हराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो तो रोमांच चरम पर होता है और यही उस दिन भी हुआ था जब डरबन में खेले गए ग्रुप डी के मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रॉबिन उथप्पा के शानदार 50 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के 33 रनों की पारी के दम पर 9 विकेट खोकर 141 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आसिफ ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी
बॉल-आउट में 3-0 से जीता भारत
टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच के टाई होने के बाद बॉल आउट के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया। बॉल आउट में दोनों टीमों के 5 खिलाड़ियों को विकेट हिट करना था जिसमें भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा ने शुरुआत के तीनों प्रयासों में विकेट को हिट किया जबकि पाकिस्तान की तरफ से अराफात, उमर गुल और अफरीदी तीनों ने विकेट मिस किया और भारत ने 3-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह यह मैच भारतीय फैंस के दिलों में एक खास लम्हें की हमेशा के लिए कैद हो गई जिसे शायद ही कभी भुलाया जा सकेगा।