बॉक्स ऑफिस पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का वीकेन्ड कलेक्शन 8.05 करोड़

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की भारत के इतिहास की एक अहम घटना पर आधारित है। इसके रिलीज़ के बाद से दर्शक और समीक्षक इसकी जबरदस्त तारीफ़ कर रहे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उस घटना

की सच्चाई पेश करने के लिए फिल्म की प्रशंसा की। फिल्म बाक्स आफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने वीकेंड पर दमदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को इसकी कमाई 1.69 करोड़ रही, शनिवार को 2.62 करोड़, और रविवार को 3.74 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह से फिल्म का वीकेंड कलेक्शन अब 8.05 करोड़ तक पहुंच गया है।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.