स्वास्थ्य मंत्री ने देहरादून में आरजी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

देहरादून । राज्य के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को आरजी हॉस्पिटल देहरादून की नई शाखा का उद्घाटन किया।

आरजी हॉस्पिटल्स के मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि देशभर में इनके 18 हॉस्पिटल्स स्थापित हो गए हैं और आठ लाख से अधिक लोगों को इलाज और स्वास्थ्य सेवा प्रदान की है। आरजी हॉस्पिटल देहरादून से शहर और प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल पाएगी। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज की सुविधा उपलब्ध होने से गरीबों का भी कल्याण होगा।

इस माैके पर आरजी हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक डॉ. अविनाश ओझा ने कहा कि आरजी हॉस्पिटल्स हेल्थकेयर का भविष्य आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देहरादून का यह नया हॉस्पिटल एफडीए-स्वीकृत तकनीकों, विशेषज्ञों की टीम और विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त प्रोटोकॉल से सुसज्जित है। यह हॉस्पिटल उत्तराखंड में शॉर्ट-स्टे स्मार्ट सर्जरी सहित आरजी की हॉलमार्क सेवाएं प्रदान करता है, जिससे रोगियों के लिए हॉस्पिटल में कम से कम समय तक रुकना और तेज़ी से ठीक होना सुनिश्चित होता है। उन्हाेंने कहा कि आरजी स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता में मानक स्थापित कर रहा है। हॉस्पिटल उन्नत यूरोलॉजी की देखभाल करता है और नेक्स्ट-जेनरेशन सर्जरी (नेक्सजेन सर्जरी) में भी अग्रणी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.