लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण में सोमवार से अधिकारियों और कर्मचारियों का चेहरा देखकर हाजिरी लगेगी। इसके लिए प्राधिकरण में आटोमेटेड फेसियल रिकाग्निशन सिस्टम मशीन लगा दी गयी है।
कर्मचारियों निखिल, अजय की मानें तो चेहरे से लगने वाली हाजिरी से हर कर्मचारी समय से आयेगा। इस सिस्टम का हम स्वागत करते है। प्राधिकरण में सक्रिय रुप से संचालित कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों ने भी नये आटोमेटेड फेसियल रिकाग्निशन सिस्टम का स्वागत करते हुए इसे अनुशासन के लिए आवश्यक बताया है।
प्राधिकरण में नये सिस्टम के प्रभारी राजीव ने कहा कि मशीन को इस तरह बनाया गया है, इसमें कर्मचारी चेहरा सामने आने पर ही हाजिरी होगी। इसके लिए मशीन को साढ़े चार फुट की लम्बाई पर लगाया गया है। चेहरा दिखाने के बाद आईडी नम्बर भी देना होगा। इसके बाद उपस्थिति और वेतन संबंधित शिकायतों को दूर करना आसान होगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सभी कर्मचारी, अधिकारी को सोमवार को सुबह के वक्त समय से प्राधिकरण आने को निर्देशित किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जिसकी मशीन के माध्यम से हाजिरी नहीं होगी, उसे अनुपस्थित माना जायेगा। साथ ही उसी के अनुरुप वेतन में कटौती भी होगी।