उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2025 के कुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। डबल इंजन सरकार इसे अब तक का सबसे दिव्य, भव्य और सुरक्षित आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। गंगा की निर्मलता, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को घेरते हुए एक्स पर लिखा कि 2013 में अखिलेश यादव सरकार के दौरान कुंभ में अभूतपूर्व अव्यवस्था, हादसों और स्वच्छता-सुरक्षा की घोर अनदेखी हुई। सैफई महोत्सव में व्यस्त सपा सरकार ने कुंभ को मोहम्मद आज़म खान के भरोसे छोड़ दिया, जिससे हादसों में कई तीर्थयात्रियों की जान चली गई और श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। विकास कार्य भी गुणवत्ता विहीन रहे।
2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अर्धकुंभ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाकर विश्वस्तरीय आयोजन का उदाहरण पेश किया, जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई।