संभल मुद्दे पर कांग्रेस और सपा में चल रही तुष्टिकरण की प्रतिस्पर्धा : भाजपा

लखनऊ । संभल के साजिशकर्ता अब संवेदना के बहाने राजनैतिक पर्यटन करने के लिए जाना चाहते हैं। वे वहां जाकर संवेदना नहीं, खुद के द्वारा लगायी गयी आग को देखना चाहते हैं, लेकिन यह उप्र की न्यायप्रिय सरकार है। आग को किसी भी हालत में फैलने नहीं देगी। ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कही।उन्होंने कहा कि यहां तुष्टिकरण चैंपियन की प्रतिस्पर्धा चल रही है। इसमें कौन आगे का सवाल है।

इस प्रतिस्पर्धा में कहीं अखिलेश यादव आगे न निकल जायें, इस कारण राहुल गांधी ने अपनी टीम की कमान खुद संभाली और प्रतिबंध के बावजूद वहां पहुंचने के लिए निकल पड़े। यह बात सबको पता है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कुछ लोगों ने राजनैतिक साजिश के तहत हिंसा करवाए। हिंसा के सुबूत हैं। वहां पाकिस्तान के खोखे मिल रहे हैं। इसके बावजूद वहां पर तुष्टिकरण अभियान में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी लगी हुई है।मनीष शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान के खोखे मिलने के बावजूद दोनों पार्टियां आतंकवादियों को अपना समर्थन दे रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि दोनों को आतंकवादियों से भी हाथ मिलाने में कोई हिचक नहीं है। दोनों को चाहिए कि इस समय वहां पर चल रही जांच में प्रशासन का सहयोग करें, लेकिन ऐसा ये कर नहीं सकते। अभी बहराइच में राम गोपाल मिश्र की हत्या हुई थी, उस समय समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कहां थी। ये लोग सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं। यह सब जनता समझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.