पुष्पा-2: द रूल’ ने पहले दिन बनाया रिकॉर्ड, 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन

साउथ के जाने-माने डायरेक्टर सुकुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। इस फिल्म का लोगों के बीच काफी क्रेज है। कई जगहों पर शो हाउसफुल होते हैं तो कुछ जगहों पर शो देर रात तक चलते हैं। अब इस फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। ‘पुष्पा’ ने शानदार ओपनिंग की है और कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘जवान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और प्रभास की ‘कल्कि’, ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है। अब ‘पुष्पा-2’ पूरे भारत में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

‘पुष्पा-2’ का पहले दिन का कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैनिक के मुताबिक ‘पुष्पा-2’ ने भारत में पहले दिन 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पांच भाषाओं में 165 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। तेलुगू वर्जन 10.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन का अभी इंतजार है, जो 300 करोड़ पार जाने के उम्मीद हैं।

कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़े

फिल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ ने जबरदस्त कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने पहले दिन हिंदी भाषा में 65 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने हिंदी भाषा में 54 करोड़ की कमाई की थी। अब अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने हिंदी में 67 करोड़ रुपये की कमाई की है। छुट्टी न होने के बावजूद भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। अब इस फिल्म की वीकेंड कमाई पहले दिन से ज्यादा बढ़ने की संभावना है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ मलयालम एक्टर फहद फासिल अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.