लखनऊ । बीकेटी के अस्ती रोड पर गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और मोटर साइकिल सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पकड़ा गया जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम है।
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अस्ती रोड पर बीकेटी प्रभारी निरीक्षक गुरुवार की देर रात को चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान मोटर साइकिल सवार दो युवक पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो युवकों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगे।
भागने के दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दोनों युवक गिर पड़े। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
थाना प्रभारी के पूछताछ पर पकड़े गये युवक ने अपना नाम गोमती नगर विस्तार के कौशलपुरी छोटा भरवारा निवासी अमित कुमार रस्तोगी बताया है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा, जेवर और नकद रुपये बरामद किये हैं। घायल होने पर अमित कुमार को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए। भागे हुए व्यक्ति का नाम राहुल गौतम है। दोनों अभियुक्तों पर 24—24 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने उन पर 25—25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।