हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेला, पशुपालन से लेकर नशा मुक्ति तक गूंज

गोपेश्वर । चमोली जिले के पोखरी में सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले के चौथे दिन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की। इस दौरान विधायक लखपत बुटोला ने उन्हें अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत श्रीगढ़ की महिला मंगल दल और टैगोर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नन्दा जागर की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि यह मेला पोखरी के लोगों का है और इसमें राजनीति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि पहाड़ों में बंदरों द्वारा खेती को समाप्त किए जाने पर कोई ठोस कदम उठाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पोखरी में उपजिलाचिकित्सा की आवश्यकता और राजकीय चिकित्सालयों की स्थिति में सुधार की बात की।कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पशुपालन के क्षेत्र में कई सकारात्मक कदम उठा रही है। उन्होंने विधायक की ओर से उठाई गई सभी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया और बताया कि सरकार 70 नई गौशालाएं बनाएगी, जिनमें से एक पोखरी में बनकर तैयार हो गई है। इसके अलावा, मंत्री ने युवाओं से नशामुक्त उत्तराखंड बनाने की अपील की। मेले में मेला कमेटी ने पोखरी पशु-चिकित्सक भवन निर्माण और प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर पशु-चिकित्सालय की स्थापना के लिए मांग पत्र कैबिनेट मंत्री को सौंपा।इसके बाद मेले में पूर्व सैनिकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उनकी स्वास्थ्य सेवा और पेंशन संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। कर्नल डीएस बर्त्वाल ने बताया कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान सरकार के समक्ष रखा गया है और इस पर लगातार कार्य हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.