वह आगे कहती नजर आईं कि जैसे की कह दिया जाता है इतने वीडियोज पाए गए . मेरा आप सभी से निवेदन है कि पहले उन वीडियोज को देखा जाए, बिना देखें निर्णय ना लिया जाए कि वो पार्न हैं. उनमें से कोई भी वीडियो पार्न की कैटेगरी में आता है.
गहना ने आगे कहा है कि मुझे लगता है मैं जिन लोगों से बात कर रही हूं वो सभी लोग समझदार हैं, जो 18 साल से ऊपर के हैं, जिनको समझ आता है कि पार्न और ऐराटिका में क्या अंतर है.ये कह दिया जाए कि किसी की गाड़ी या लैपटॉप में वीडियो मिल गए तो वो उसका मेकर है,ऐसा ना किया जाए, पहले वीडियो देखें फिर निर्णय लें.
गहना ने कहा पिछले 6 महीने से जिंदगी जीना भूल गई
गहना के मुताबिक जिसे पोर्न वीडियो बताकर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है उसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो चुकी है. उनके मोबाइल को जप्त किया गया है और उनके बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि लैपटॉप को पुलिस ने जप्त कर लिया है. गहना वशिष्ट ने कहा कि वह पिछले 6 महीने से जिंदगी जीना भूल गई हैं. जिस वीडियो की बात की जा रही है वो सिर्फ बोल्ड वीडियो है, लेकिन पोर्न वीडियो नहीं है.
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper