मेष : आज आपका दिन अच्छा व्यतीत होगा. व्यापार में नए एवं लाभदायी प्रस्ताव मिलेंगे. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. क्या न करें- आज कामकाज के भार से खुद को दबाए ना रखें.
वृष : आज आपका दिन व्यवसायिक, आर्थिक रूप से अति शुभ सिद्ध होगा. आज पूर्वाद्र्ध का समय आपके लिए थोड़ा खर्चीला होगा. क्या न करें- आज आंखें बंद कर किसी पर भरोसा न करें.
मिथुन : आज आपके लिए भाग्योदय वाला दिन रहेगा. जीवनसाथी और परिवार के साथ सुख शांति और आनंद में समय व्यतीत कर सकेंगे. क्या न करें- आज किसी से भी संबंध न तोड़ें.
कर्क : आज आप लोगों के साथ संपर्क व संचार पर अधिक बल देंगे. सुचारु रूप से बातचीत होने के कारण प्रेम-संबंधों में सफलता प्राप्त हो सकती है. क्या न करें-अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
सिंह : आज जहां तक संभव हो, नए उद्यम लगाने का प्रयत्न करें. नौकरी में भी किसी नए अवसर या कार्यस्थल में पदोन्नति मिलने के आसार हैं. क्या न करें- आज मादक पदार्थों से खुद को दूर रखें.
कन्या : आज आप भाई-बहन के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं. व्यवसाय में आप धीमी परंतु स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे. क्या न करें- आज बुद्धि कुछ भ्रमित न हो, इस बात का ध्यान रखें.
तुला : आज नए सौदों अथवा विस्तार संबंधी चर्चा और कार्यक्रम में विलंब की संभावना है. आपके विश्वासपात्र पूरी तरह से आज आपका साथ नहीं देंगे. क्या न करें- आज अपने गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें.
वृश्चिक : आज मित्र और बुजुर्गों की तरफ से आपको सहयोग मिलने का योग है. आज आपका दिन खर्चीला रहेगा. बिजनेस में लाभदायी परिणाम मिलेंगे. क्या न करें- आज प्रतिस्पर्धी के प्रति लापरवाही भरा रुख न रखें.
धनु : आज आपको मानसिक चिंता, तनाव की शिकायत हो सकती है. आपके रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे. यात्रा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. क्या न करें- आज सेहत को लेकर लापरवाह न रहें.
मकर : आज देश-विदेश से जुड़े व्यापार में किसी दूसरे पर आश्रित न रहें. संबंधों को टिकाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे. क्या न करें- आज अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से सतर्क रहें.
कुंभ : आज कारोबार के विस्तार या किसी नए उद्यम की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं, पर इसके ठोस क्रियान्वयन में समय लग सकता है. क्या न करें- आज कानूनी मामलों से दूर रहें.
मीन : आज व्यवसाय और नौकरी में लाभ और वरिष्ठ अधिकारी एवं सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा. आपके लिए आर्थिक लाभ का दिन रहेगा. क्या न करें- आज कोई जोखिम न लें.