दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-दो में मंगलवार शाम एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, जिसके बाद पुलिस ने 90 वर्षीय एक बुजुर्ग को बचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि जीके-2 स्थित मुख्य बाजार से शाम छह बजकर 25 मिनट पर इमारत के भूतल पर आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया, तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और शाम सात बचकर 50 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच, दो पुलिस कांस्टेबल एक वरिष्ठ नागरिक को बचाने के लिए धुएं से भरे परिसर के भीतर पहुंचे और उनकी जान बचाई।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper