देश के मशहूर चर्म निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल के चेयरमैन इरशाद मिर्जा का रविवार को निधन हो गया। वह 95 के वर्ष के थे। पिछले कई सालों से अस्वस्थ चल रहे थे। शहर के रीजेंसी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर भीड़ जुटने लगी है। इरशाद मिर्जा को चर्म क्षेत्र में उल्लेखनी योगदान के लिए पद्मश्री समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। शहर के विकास में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।

फोर्ब्स मैगजीन में भी हो चुका है मिर्जा का नाम
मिर्जा इंटरनेशनल के फाउंडर इरशाद मिर्ज़ा ने इस कंपनी की शुरुआत की 1979 में की थी, जो लेदर बनाने और टैनिंग और फ़िनिशिंग के लिए काम करती है। इरशाद मिर्जा की कंपनी में बनने वाला लेदर विदेशों में भी एक्सपोर्ट होता है। इरशाद मिर्ज़ा को पद्मश्री पुरस्कार के साथ-साथ कई और पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इरशाद मिर्ज़ा उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनकी नेटवर्थ 1.9 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये 14,48,14,390 है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper