
मंत्री शाह एक दिवसीय सिक्किम भ्रमण पर है। उन्होंने आज राजधानी गंगटोक स्थित राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद भी उपस्थित थे।
केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचे है। उन्हें गंगटोक के लिबिंग स्थित भारतीय सेना के हेलीपैड में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग, सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष अरुण कुमार उप्रेती, विधानसभा उपाध्यक्ष, विधायक, लोकसभा सांसद, राज्य के मुख्य सचिव लगायत गंगटोक जिलापाल ने उन्हें भव्य स्वागत किया।
मंत्री शाह एक दिवसीय सिक्किम भ्रमण में है। उन्होंने आज राजधानी गंगटोक स्थित राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के जीवन पर एक वृत्तचित्र विमोचन किया गया।
यह लोग रहे उपस्थित
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री लगायत अन्य अतिथि द्वारा “प्रगति पथ” कॉफी टेबल बुक विमोचन किया गया। राज्यपाल गंगा प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रति आभार प्रकट करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा की एक प्रतिकृति भेंट की।
पांच साल में हर पंचायत में पैक्स और डेयरी का लक्ष्य
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तय कार्यक्रम के तहत गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने लगभग 65,000 सक्रिय प्राथमिक कृषि ऋण समिति स्थापित करने का निर्णय लिया है। 5 साल के भीतर प्रत्येक पंचायत में एक पैक्स और एक डेयरी होगी।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper