मुरुगन मंदिर में आगामी अभिषेक समारोह के दौरान तमिल और संस्कृत दोनों भजनों और मंत्रों को समान महत्व देने को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट तलब। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने मांगी जानकारी।
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने पलानी मुरुगन मंदिर में आगामी अभिषेक समारोह के दौरान तमिल और संस्कृत दोनों भजनों और मंत्रों को समान महत्व देने को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है। दोनों भाषाओं में भजन की मांग को लेकर एक जनहित याचिका पर कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper