दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर की को नजर बंद कर लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दीपक के लंबे समय से तलाश थी।
महादेव ऐप घोटाला मामले के मुख्य आरोपी को दुबई में हिरासत में लिया गया है। दुबई पुलिस ने महादेव ऑनलाइन ऑनलाइन बेटिंग ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर की को नजर बंद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उसे एक घर में नजरबंद कर रखा है। अब जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
दीपक नेपाली को किया गया गिरफ्तार
वहीं, छत्तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दीपक के लंबे समय से तलाश थी। नेपाली पर अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। इस समय दीपक नेपाली से पूछताछ की जा रही है। दीपक लंबे समय से प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के संपर्क में भी था।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper