मोदी ने सूरत में मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन ,इस दौरान लाभार्थियों से भी बातचीत की

पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के सूरत जिले में मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी की। मोदी ने कहा कि हमने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ जन-जागरूकता पर बीमारियों से बचाव पर बीमारियों को गंभीर होने से रोकने पर विशेष बल दिया है।

 पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया है। मेडिकल कैंप के उद्घाटन से पहेल मोदी ने राज्यों और केंद्र प्रायोजित योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की। मेडिकल कैंप के उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि आज पूरे गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों का सशक्त नेटवर्क तैयार हुआ है, पिछले दो दशकों में मेडिकल कॉलेज 11 से बढ़कर 31 हो चुके हैं, एम्स भी बन रहा है और कई मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित हैं।

उन्होंने कहा, ‘देश के करोड़ों छोटे किसानों का कदम-कदम पर साथ देना, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है, पीएम किसान सम्मान निधि हमारी सरकार का ऐसा ही एक प्रयास है, इस योजना के तहत अब तक देशभर के किसानों के बैंक खातों में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।’

कृषि मंत्री ने किया मेडिकल कैंप का आयोजन

गुजरात के कृषि मंत्री मुकेश पटेल ने कार्यक्रम और मेडिकल कैंप का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि सूरत के ओलपाड निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 66,000 निवासियों ने मुफ्त चिकित्सा शिविर के लिए अपना पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में 3,000 डॉक्टर स्वास्थ्य जांच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.