उत्तराखंड के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से रविवार को उनके शिविर कार्यालय में यूरेटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन पीटर डांस और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।
इस प्रतिनिधि मंडल ने जोशी को आधुनिक रोड़ की तकनीकी के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि देश के साथ ही विदेशों में भी नई आधुनिक रोड़ की तकनीक का प्रयोग किया गया है। इस पर, मंत्री ने दूरभाष के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को नई रोड तकनीक की जानकारी लेने हेतु निर्देशित किया।
बता दें कि इस अवसर पर, कंपनी के चेयरमैन पीटर डांस, डायरेक्टर अविनाश शर्मा, सीनियर इंजीनियर विपिन चंद्रा आदि उपस्थित थे।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper