छह दिन बाद फिसला शेयर बाजार; सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से फिसला
लगातार छह दिन की बढ़त के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 434.31 (0.59%) अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.91 (0.64%) अंक टूटकर 22055 पर बंद हुआ।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper