मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली। धमकी नौ फोन काल उनकी कंपनी के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में किए गए। पुलिस ने जांच के बाद धमकी देने वाले एक 56 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
मुंबई, राज्य ब्यूरो। : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे कुल नौ फोन काल उनकी कंपनी के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में किए गए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद धमकी देने वाले एक 56 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इस व्यक्ति ने दक्षिण मुंबई स्थित रिलायंस फाउंडेशन हरकिशनदास अस्पताल के बोर्ड लाइन नंबर पर सोमवार को करीब डेढ़ घंटे में नौ बार धमकाने वाला फोन किया। अस्पताल के बोर्ड लाइन नंबर पर धमकी भरे कई फोन आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत क्षेत्रीय डीबी मार्ग पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया में भी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई
अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि मुकेश अंबानी व उनके परिवार को सिर्फ तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी जा रही है। यह सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। अस्पताल के बोर्ड लाइन पर आए नंबर की जांच करने पर पता चला कि धमकी देने वाले ने नाम बदल-बदल का नौ बार फोन किया। इसमें एक बार उसने अपना नाम अफजल बताया था। ये सभी फोन एक ही नंबर से किए गए थे। त्वरित जांच के आधार पर पुलिस कुछ ही घंटों में मुंबई के दहिसर उपनगर में 56 वर्षीय विष्णु भौमिक नामक व्यक्ति तक पहुंचने में कामयाब रही। भौमिक ने ही अस्पताल के नंबर पर फोन करके धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार, भौमिक मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। सतर्कता बरतते हुए मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया में भी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है।
पहले एंटीलिया के पास मिला था धमकी भरा पत्र
18 महीने पहले फरवरी, 2021 में मुकेश अंबानी के मुंबई के पैडर रोड स्थित आवास एंटीलिया के निकट एक स्कार्पियो एसयूवी कार में जिलेटिन की कुछ छड़ों के साथ एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस मामले में मुंबई पुलिस के ही एक पूर्व एपीआइ सचिन वाझे एनआइए की गिरफ्त में है। मुकेश अंबानी को 2013 में भी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी धमकी मिल चुकी है। उसके बाद ही तत्कालीन सरकार ने मुकेश अंबानी को सुरक्षा मुहैया कराई थी।
डेढ़ घंटे में नौ बार किया था फोन
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, डीएसीपी नीलोत्पल ने बताया कि मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले बिष्णु विदु भौमिक (56) को गिरफ्तार किया और आइपीसी की धारा 506 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। उसने अपने निजी फोन से आठ अलग-अलग नंबरों पर सुबह 10:39 से दोपहर 12:04 बजे के बीच नौ बार फोन किया था। वह बोरीवली पश्चिम का रहने वाला है।