आइए जाने भारत और पाकिस्तान का मजबूत और कमजोर पक्ष

भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में दूसरी बार भिड़ने के लिए तैयार है। इस मैच से पहले आइए दोनों टीमों की कमजोरियों के बारे में जानते हैं साथ ही टीम के मजबूत पक्ष को भी जानने की कोशिश करते हैं।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमें एक हफ्ते पहले इसी मैदान पर भिड़ी थी जहां टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 5 विकेट से पटखनी दी थी। लेकिन इस बार दोनों ही टीमें बदले अंदाज से मैदान में उतरेगी। जिस हांगकांग की टीम को भारत ने 40 रन से हराया था उसे पाकिस्तान की टीम 155 रन से हराकर सुपर 4 में पहुंची है। इस रोमांचक मुकाबले से पहले दोनों टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष के बारे में जानते हैं।

टीम इंडिया का मजबूत पक्ष

1.सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या– ओपनिंग में रोहित और केएल राहुल इस एशिया कप में संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी भारत के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को एक्स फैक्टर प्रदान करते हैं।

2.विराट कोहली-हांगकांग के खिलाफ मैच में विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। कई महीने बाद विराट की बल्लेबाजी में वो बात दिखी थी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। ऐसे में सुपर 4 के इस मुकाबले में विराट, टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं।

3.भुवनेश्वर कुमार– जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उम्मीद है वह उस गेंदबाजी को दूसरे मैच में भी जारी रखेंगे।

टीम इंडिया की कमजोरी

1.रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति– पिछले मैच में जडेजा ने बल्ले से हार्दिक पांड्या का साथ दिया था और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जडेजा चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी उनकी कमी टीम इंडिया को खलेगी।

2. राहुल का फॉर्म– टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। फैंस को अब तक हुए दो मैचों में राहुल की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली है। फॉर्म की तलाश में केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करना चाहेंगे।

3.अनुभवहीन गेंदबाज– टीम इंडिया में अनुभवी गेंदबाजों की कमी है। भुवी के अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान जैसे गेंदबाज इस बड़े मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव को कैसे सोखते हैं इस बात की बड़ी चुनौती रहेगी। जडेजा के नहीं होने से यह चुनौती और भी बढ़ गई है। 

पाकिस्तान का मजबूत पक्ष

1.फखर जमां और रिजवान– बाबर आजम भले ही इस एशिया कप में फॉर्म में न दिखे हो लेकिन पाकिस्तान की इस जोड़ी ने हर मैच में रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ सुपर 4 के इस मुकाबले में भी गेंदबाजों के सामने यह जोड़ी बड़ी चुनौती साबित होगी। इस मैच में भी पाकिस्तान की टीम बहुत हद तक इस जोड़ी पर निर्भर करेगी।

2.नसीम शाह– भारत के खिलाफ पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा गेंदबाज नसीम शाह पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी जारी रखी थी। ऐसे में टीम इंडिया के टॉप थ्री बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से बचना होगा।

3.खुशदिल शाह- पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने हांगकांग के खिलाफ 15 गेंदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेली थी और अच्छे तरीके से फिनिश किया था जिसकी कमी भारत के खिलाफ पहले मैच में देखने को मिली थी।

पाकिस्तान की कमजोरी-

1.शाहीन अफरीदी– शाहीन अफरीदी के न होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप कमजोर है। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी कह दिया है कि मौजूदा गेंदबाज उनकी कमी को पूरी नहीं कर सकता है। शाहीन नई गेंद से जिस प्रकार विकेट लेते हैं उसकी कमी पाकिस्तान को इस मैच में भी खलेगी।

2.मीडिल ऑर्डर का अनुभव– शुरुआत के तीन बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो पाकिस्तान के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज भारत के खिलाफ ज्यादा नहीं खेले जिसका नुकसान पाकिस्तान को उठाना पड़ सकता है।

3.फिनिशर की कमी– पाकिस्तान की टीम फिनिशर की कमी से जूझ रही है। टीम में खुशदिल शाह और आसिफ अली जैसे बल्लेबाज हैं जो अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं पा रहे हैं। हालांकि पिछले मैच में खुशदील ने अच्छी पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.