इंग्लैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को दी पटखनी

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पहला टी20 हराकर सीरीज का आगाज किया, जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की. तो आइए जानते हैं दोनों मैचों का क्या हाल रहा. अब बांग्लादेश-अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे फाइनल के रूप में खेला जाएगा.

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 बारबाडोस में खेला गया. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 182/9 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए निकोलस पूरन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन स्कोर किए. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 16.5 ओवर में 183/2 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे फिल सॉल्ट ने 54 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 103* रन बनाए.

बांग्लादेश-अफगानिस्तान दूसरा वनडे

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 252/7 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 (119 गेंद) रन स्कोर किए.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 184 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए रहमत शाह ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 5 चौकों की मदद से 52 (76 गेंद) रन बनाए. अफगानिस्तान ने मुकाबले में 68 रनों से हार झेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published.