एक और मौका दीजिए’, चुनाव से पहले नीतीश कुमार की भावुक अपील, बिहार को टॉप राज्यों में ले जाएगा हमारा गठबंधन

नीतीश कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को ‘एक और मौका’ देने की अपील की है। अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2005 से उन्होंने ईमानदारी से राज्य की सेवा की है और उनके शासन में बिहार का विकास तेजी से हुआ है, जिससे भविष्य में राज्य शीर्ष पायदान पर पहुंचेगा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के नागरिकों के लिए एक वीडियो जारी किया और कहा कि 2005 में पहली बार चुने जाने के बाद से उन्होंने “ईमानदारी और कड़ी मेहनत” से उनकी “सेवा” की है। जद(यू) नेता ने कहा, “चाहे आप हिंदू हों, मुसलमान हों, सवर्ण हों, पिछड़े हों, अति पिछड़े हों, दलित हों, महादलित हों, हमने सबके लिए काम किया है। हमने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया।”

वीडियो संदेश में नीतीश कुमार ने मांगा ‘एक और मौका’

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीतीश कुमार ने शनिवार को लोगों से उन्हें ‘एक और मौका’ देने की अपील की और राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को वोट देने का आग्रह किया। बिहार में पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले अपनी पार्टी द्वारा X (पहले ट्विटर) पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में, कुमार ने ज़ोर देकर कहा कि केवल NDA ही राज्य का विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनके शासन में विकास की गति काफ़ी तेज़ हुई है।

NDA उम्मीदवारों को विजयी बनाने का अनुरोध 

बिहार में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आपसे इस बार विधानसभा चुनाव में NDA उम्मीदवारों को विजयी बनाने का अनुरोध करता हूँ। हमें, NDA को, एक और मौका दीजिए। इसके बाद और काम होगा, जिससे बिहार का इतना विकास होगा कि वह शीर्ष राज्यों में शामिल हो जाएगा।”

अपने संदेश में, कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर भी निशाना साधा और कहा कि 2005 में जब वह मुख्यमंत्री बने थे, तब बिहार की हालत बेहद खराब थी। उन्होंने कहा कि उस समय बिहारी कहलाना ‘अपमान की बात’ थी। उन्होंने राज्य के विकास के लिए “पूरी ईमानदारी और मेहनत से दिन-रात काम किया”।

जदयू नेता ने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढाँचे और रोज़गार के अवसरों पर काफ़ी काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दलितों और पिछड़ों सहित समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि अब “बिहारी होना अपमान की बात नहीं, बल्कि सम्मान की बात है”।

कुमार ने कहा, “पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया। हमने अब महिलाओं को इतना मज़बूत बना दिया है कि वे अब किसी पर निर्भर नहीं हैं और अपने परिवार और बच्चों के लिए सारा काम कर सकती हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हमने शुरू से ही समाज के सभी वर्गों का विकास किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.