एनपीए घटने से तीन बैंकों का मुनाफा बढ़ा…

सरकारी बैंक का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 29 फीसदी बढ़कर 3,656 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 26,218 करोड़ से बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये पहुंच गई। शुद्ध ब्याज आय 9.5 फीसदी बढ़कर 9,417 करोड़ रही है। सकल एनपीए 5.89 फीसदी से घटकर 4.39 फीसदी रह गया।

मजबूत कर्ज वृद्धि से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तीन सरकारी बैंकों का शुद्ध मुनाफा बढ़ा है। बेहतर प्रावधान से इन बैंकों के एनपीए में भी कमी आई है। हालांकि, यूको बैंक का मुनाफा 23 फीसदी घट गया है।

केनरा बैंक
सरकारी बैंक का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में 29 फीसदी बढ़कर 3,656 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 26,218 करोड़ से बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये पहुंच गई। शुद्ध ब्याज आय 9.5 फीसदी बढ़कर 9,417 करोड़ रही है। सकल एनपीए 5.89 फीसदी से घटकर 4.39 फीसदी रह गया।

इंडियन बैंक
शुद्ध लाभ 52 फीसदी बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 13,551 करोड़ से बढ़कर 16,099 करोड़ पहुंच गई। सकल एनपीए 6.53 फीसदी से घटकर 4.47 फीसदी रह गया।

आईओबी
इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का शुद्ध लाभ 30 फीसदी बढ़कर 723 करोड़ पहुंच गया। ब्याज आय 6,176 करोड़ पहुंच गई। सकल एनपीए 8.19 फीसदी से घटकर 3.90 फीसदी रह गया।

यूको बैंक: मुनाफा 23 फीसदी घटा
बैंक का शुद्ध लाभ 23 फीसदी घटकर 503 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कुल आय 5,451 करोड़ से बढ़कर 6,413 करोड़ पहुंच गई। सकल एनपीए 5.63 फीसदी से घटकर 3.85 फीसदी रह गया।

आईओसी, 8,063 करोड़ का मुनाफा
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को 8,063 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह सिर्फ 448 करोड़ था। मुनाफे में बढ़त पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले करीब दो साल से कोई बदलाव नहीं करने से हुआ है। इस दौरान कच्चा तेल सस्ता रहने से कंपनी के मार्जिन में तेजी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.