एशिया क्रिकेट काउंसिल ने जारी किया एशिया कप 2023 का शेड्यूल…

एशिया कप 2023 को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। 15 जून को एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान सिर्फ चार मैचों को होस्ट करेगा। बाकी के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। इनके बीच 13 मैच खेले जाएंगे। इसमें फाइनल भी शामिल है, जो संभवतः श्रीलंका में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। सभी 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल को लेकर एसीसी से चर्चा की थी। इस मॉडल को स्वीकर कर लिया गया है। भारतीय टीम एशिया कप में अपने मैच हाईब्रिड मॉडल पर खेलेगी। भारत, नेपाल और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में शामिल किया गया है। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 में पहुंचेगी।

श्रीलंका में खेला जा सकता है फाइनल मैच

गौरतलब हो कि सुपर-4 राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले आयोजित किए जाएंगे। फाइनल मैच संभवतः श्रीलंका में 17 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत है एशिया कप का बॉस

बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है। एशिया कप के इतिहास में 15 सीजन खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है। वहीं, श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। उसने 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) एशिया कप का खिताब जीता है। पाकिस्तान दो बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.