कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने कहा कि हर किसी को उसकी पसंद का पहनावा पहनने की आजादी है। लोगों को प्रचलित नियमों के अनुसार ही जाना चाहिए।
MC Sudhakar Karnataka Hijab: कर्नाटक सरकार ने राज्य में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्रों पर हिजाब पहनकर जाने की अनुमति दे दी है। इस बारे में कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर कहते हैं, “हर किसी को जो चाहें पहनने की आजादी है। नीट लोगों को ‘हिजाब’ पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दे रहा है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper