कानपुर जिले में सड़क हादसा हो गया। नौबस्ता में गिट्टी लदे डंपर ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे हुई घटना में ऑटो चालक समेत पांच सावरियां उसमें फंस गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से घायलों को निकाला और हैलेट अस्पताल भिजवाया। जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।गुरुवार को नौबस्ता मछरिया चौराहा के पास एक ऑटो में मछरिया निवासी मन्नू ,नंदी ,महाजन इन तीनों के साथ दो अन्य कुल 5 लोग सवार थे। सभी हमीरपुर से नौबस्ता जा रहे थे l पीछे से डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। चालक समेत सावरियां ऑटो में फंस गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को हैलेट अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने डंपर चालक पंकज को हिरासत में लिया है।