कोलकाता के ईडन गार्डन्स में फिर कप्तानी करते दिखेंगे सौरव गांगुली

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक खास क्रिकेट मैच के आयोजन की बात चल रही है। यह मैच भारत और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच खेला जाना है। इस मैच में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड की कप्तानी इयोन मोर्गन, जबकि टीम इंडिया की कप्तानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली करेंगे। यह मैच 15 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा सकता है। पहले चर्चा हो रही थी कि रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भी मौका मिल सकता है, लेकिन फिलहाल ऐसा हुआ नहीं है।

स्पोर्ट्स तक के मैनेजिंग एडिटर विक्रांत गुप्ता ने दोनों टीमों की पूरी लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। सौरव गांगुली की कप्तानी में मैदान पर वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह, इरफान पठान, एस श्रीसंत जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जबकि रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड में हर्शल गिब्स, नाथन मैक्कलम, डेल स्टेन, ब्रेट ली जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इंडिया स्क्वॉडः सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रतिंधर सिंह सोढ़ी।

रेस्ट ऑफ द वर्ल्डः इयोन मोर्गन (कप्तान), लेंड्ले सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनत जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकदजा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओब्रायन, दिनेश रामदीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.