छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस पार्टी के प्रति अटूट विश्वास विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा-कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ दिल्ली में की अहम बैठक। कहा- गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ ये हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की उन्नति और सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस पार्टी के प्रति अटूट विश्वास विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा।

 चुनावी मैदान में उतरने से पहले कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़ के अपने नेताओं को जहां भाजपा के किसी भी तरह के ट्रैप में न फंसने को लेकर सतर्क किया है, वहीं उन्हें एकजुट होकर चुनाव लड़ने की घुट्टी भी पिलाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर अहम बैठक रखी गई थी, जिसमें पार्टी की चुनावी रणनीति और मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शेलजा और सीएम भूपेश बघेल भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ चुनावी मंथन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट कर कहा कि ‘ गढ़वो नवा छत्तीसगढ़’ ये हमारे लिए सिर्फ एक नारा नहीं है बल्किकी उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय भी है। छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस पार्टी के प्रति अटूट विश्वास विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा। हम सब मिलकर काम करेंगे। छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।

हालांकि, इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी महासचिव कुमारी शैलजा ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ मीडिया से भी मुखाबित हुई और कहा कि इस साल के अंत तक होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ अहम चर्चा हुई है। पार्टी नेताओं को इस दौरान जहांके किसी भी तरह ट्रैप में न फंसने की सलाह दी गई है। साथ ही सभी को एकजुट होकर पिछले चुनाव के मुकाबले और ताकत के साथ चुनाव लड़ने के लिए भी कहा है।

परिवार के बीच छोटे-मोटे मतभेद होते रहते है: टीएस सिंहदेव

शैलजा ने कहा कि भाजपा जिस तरह से धर्म और जाति की राजनीति कर रही है, उसमें पार्टी ने सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ने पर जोर दिया है।

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि परिवार के बीच छोटे-मोटे मतभेद होते रहते है। यह सभी परिवारों में होता रहता है, लेकिन इसके कोई मायने नहीं है। हम सभी एकजुट होकर और पूरी ताकत से साथ चुनाव लड़ेंगे।

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी यदि टिकट देगी तो जरूर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी हाईकमान की ओर से रखी गई इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा चरणदास महंत, मोहन मरकान, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, कवासी लकमा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.