छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास के लिए केंद्र स्तर से 322.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी ने ट्वीट करके दी है। इसी के साथ प्रदेश को एक और सौगात मिली है। ट्वीट में उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ राज्य में ईपीसी (EPC) मोड के तहत NH-130D पर कोंडागांव और नारायणपुर जिले में पेव्ड शोल्डर कान्फिगरेशन के साथ 2-लेन उन्नयन कार्य को 322.40 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना वर्तमान असुविधा को समाप्त करेगी और छत्तीसगढ़ के अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात की सुरक्षित और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी।

खंड के विकास से लंबे मार्ग यातायात और माल ढुलाई की दक्षता में समग्र रूप से सुधार होगा, जिससे सुगम और सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित हो सकेगा। इसके अलावा, परियोजना के कार्यान्वयन से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे अंततः क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper