मणिपुर में जदयू के पांच विधायक शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। मणिपुर विधानसभा सचिव के मेघजीत सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने जदयू के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया है।
जदयू को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है। राज्य में पार्टी के पांच विधायक शुक्रवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। मणिपुर विधानसभा सचिव के मेघजीत सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने जदयू के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया है।
छह विधायकों में पांच बीजेपी में शामिल
बयान के अनुसार, संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत यह स्वीकृति दी गई है। जदयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से छह सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी। भाजपा में शामिल हुए जदयू के विधायकों में के जायकिशन, एन सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, पूर्व डीजीपी एलएम खौटे और थंगजाम अरुणकुमार शामिल हैं। खौटे और अरुणकुमार ने पहले भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन, भाजपा द्वारा टिकट देने से इन्कार करने के बाद दोनों नेता जदयू में शामिल हो गए।