
लखनऊ जेल में बंद कुख्यात अपराधी आदित्य राणा पेशी के दौरान शाहजहांपुर से फरार हो गया। हाई सिक्योरिटी बैरक में यहां बन्द था। 22 अगस्त की शाम में उसे पेशी पर बिजनाैैर ले जाया गया था। शाहजहांपुर में ढाबे पर खाना खाने के बाद वह कल फरार हो गया।
लखनऊ जेल में बंद कुख्यात अपराधी आदित्य राणा पेशी के दौरान शाहजहांपुर से फरार हो गया। हाई सिक्योरिटी बैरक में यहां बन्द था। 22 अगस्त की शाम में उसे पेशी पर बिजनाैैर ले जाया गया था। शाहजहांपुर में ढाबे पर खाना खाने के बाद वह कल फरार हो गया। करीब सात से आठ हत्या और जानलेवा हमले के अलावा आर्म्स एक्ट समेत 15 से 20 मुकदमा दर्ज है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper