दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश से मौसम ने ले ली करवट..

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ हल्की बारिश शुरू होने से रविवार को मौसम का रूप बदल गया है। दिल्ली में हो रही बारिश से उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर से तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी बढ़ने की आशंकाएं हैं।

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ शुरू हुई हल्की बूंदाबंदी के बाद तापमान में गिरावट देखी जा रही है, जिससे लोगों को सर्दी बढ़ने का एहसास हो रहा है। इससे पहले शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में रविवार और सोमवार को बारिश के साथ तापमान में गिरावट की जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया था।

वहीं, राजधानी में रविवार सुबह साढ़े 8 बजे न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है और आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावनाएं हैं।  

दिल्ली की हवा गुणवत्ता में हुआ सुधार

बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाके में एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था, लेकिन रविवार सुबह दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 दर्ज किया गया है जो वायु गुणवत्ता के सूचकांक में मध्यम श्रेणी में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.