दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। विमानन कंपनी इंडिगो ने विमानों का प्रस्थान और आगमन अस्थायी रूप से रोक दिया है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने शुक्रवार रात 12 बजकर पांच मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घने कोहरे के कारण हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

इसमें कहा गया, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।’’ वहीं, इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ 6ईटी यात्रा परामर्श: कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान फिलहाल रोक दिए गए हैं।’’

इंडिगो ने यह भी कहा कि परिचालन पुनः शुरू होने पर भी उड़ानों में देरी हो सकती है। वहीं, विमानन कंपनी ‘एअर इंडिया’ ने रात एक बजकर 16 मिनट पर ‘एक्स’ पर कहा कि घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान परिचालन को प्रभावित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.