देहरादून। दून और मसूरी समेत आसपास के इलाकों में रात से जमकर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में मसूरी में 92, झाझरा में 72.5, सुद्दोवाला में 71, मोहकमपुर 38.3, करनपुर में 57, सहस्रधारा में 28, जौलीग्रांट में 23.2, सहसपुर में 19 एमएम बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक दून में रविवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
दून शहर के विभिन्न इलाकों में रविवार को भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार हो रही बारिश के बाद डीएल रोड, रायपुर रोड, राजपुर रोड समेत विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति रही। नालापानी चौक के पास नाला चोक होने से बारिश का पानी आबादी क्षेत्र की ओर से आने से क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर निगम की टीम राहत कार्य के लिए भेजी जा रही है। जबकि जिन इलाकों में लोगों के घरों के आगे पुश्ते टूटे हैं। वहां मकान ढहने का खतरा और बढ़ गया है।