उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सैजना गांव निवासी सुमित और उसकी बहन सुहावनी परिजनों के साथ सोमवार सुबह अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। दोनों मूर्छित हो गए। दोनों को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस घटना के बाद परिजन सकते में हैं। प्रशासन की ओर से दैवीय आपदा मद से मुआवजा देने की बात कही जा रही है। इस साल इस प्रकार का यह पहला मामला सामने आया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper