पिछले 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 16167 नए केस

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार चिंता बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 16167 नए केस आए हैं. हालांकि एक दिन पहले के मुकाबले नए मरीजों की संख्या कम है. लेकिन डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14 फीसदी पर पहुंच गई है. इस दौरान 15,549 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या अब 135510 पर पहुंच गई है.

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,423 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 14.97 प्रतिशत दर्ज की गई. ये संख्या 22 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है. वहीं संक्रमण की वजह से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. 22 जनवरी को, संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत थी. ये लगातार पांचवां दिन है जब दैनिक मामलों की संख्या 2,000 से ऊपर रही है. लगातार सात दिनों से संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर बना हुआ है.

दिल्ली में बढ़ रहे हैं केस
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को नये मामले पिछले दिन किए गए 16,186 कोविड​​​​-19 जांच से सामने आए. कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,69,527 हो गई है जबकि मृतक संख्या 26,330 हो गई. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 8,048 है, जो पिछले दिन 7,349 थी. बुलेटिन में कहा गया है कि 5,173 मरीज घर पर क्वारंटीन हैं.

महाराष्ट्र ने बढ़ाई टेंशन
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 1,812 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,59,732 हो गई. वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,139 हो गई है. एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,931 मामले आए थे और नौ मरीजों की मृत्यु हुई थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में बीए.2.75 के 16 मरीज और बीए.4 के तीन और उसके वेरिएंट के 5 मरीज मिले हैं.बीए.4 और बीए.5 रोगियों की संख्या बढ़कर 275 और बीए.2.75 रोगियों की संख्या 250 हो गई है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 12,011 उपचाराधीन मरीज हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.