बारिश के चलते गोमती नगर रेलवे स्टेशन में बन रहे कामर्शियल कांप्लेक्स की बाउंड्री भरभरा कर गिरा

भारी बारिश के चलते गोमनी नगर रेलवे स्टेशन में बन रहे कामर्शियल कांप्लेक्स की बाउंड्री वाल भरभरा कर गिर गई। बाउंड्री के साथ साथ पक्की सड़क भी धस गई। गोमती नगर स्टेशन पर बन रहा है कमर्शियल कंपलेक्स।

भारी बारिश के चलते गोमती नगर रेलवे स्टेशन में बन रहे कामर्शियल कांप्लेक्स की बाउंड्री वाल भरभरा कर गिर गई। बाउंड्री के साथ साथ पक्की सड़क भी धंस गई है। लंबे समय से गोमती नगर स्टेशन पर कमर्शियल कंपलेक्स बन रहा है।

गोमती नगर रेलवे स्टेशन परिसर में इन दिनों बन रहे कमर्शियल कंपलेक्स की बाउंड्री वाल तेज बारिश के कारण भरभरा कर बिर गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन कमर्शियल कंपलेक्स की बाउंड्री तड़के सुबह ही गिरी है। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन मुख्य मार्ग का रास्ता बंद होने पर एक ही दिशा से ट्रैफिक चलने के चलते जाम की स्थिति बनी रही।तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बाउंड्री वाल के साथ पक्की सड़क भी धंस गई है। गोमती नगर स्टेशन पर  बन रहा कमर्शियल कंपलेक्स गिरने के बाद बालू डालकर पाटने का काम शुरू किया गया। इस दौरान रेलवे भूमि विकास लिमिटेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर बाउंड्री की दीवार गिरने के बाद गड्ढे को बालू के जरिए बंद करते नजर आए। इस घटना में किसी प्रकार का कोई बड़ा नुक्सान नहीं होने की बात कही जा रही है।

बता दें कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्तर का बनाया जा रहा है। इसके बनने से लाखों रेल यात्रियों को लाभ हाेगा और चारबाग, लखनऊ जंक्शन, बादशाह नगर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा। यही नहीं एक बड़ी आबादी जो इंदिरा नगर, गोमती नगर, चिनहट, शहीद पथ की तरफ रहती है, उसके लिए गोमती नगर रेलवे स्टेशन आने वाले समय में फायदेमंद साबित होगा। 

लखनऊ का सबसे अच्छा स्टेशन बनाने की कवायद :

 गोमती नगर रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं के दृष्टिकोण से सबसे बेहतर बनाया जा रहा है। यहां अधिक से अधिक ट्रेनें चलाने की कवायद की जाएगी और यात्रियों पास शापिंग की सुविधा भी होगी। यहां राजधानी की प्रमुख खाने पीने की चीजों के अलावा, चिकन के शोरूम भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.