बिहार चुनाव की तारीखें नज़दीक आने के साथ, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुखर आलोचक रहे, 11 अक्टूबर को जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) में फिर से शामिल हो गए। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ और राज्य इकाई के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में फिर से शामिल किया गया। पूर्व विधायक अरुण कुमार ने अपनी पार्टी में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में मुझे फिर से बिहार की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। बिहार राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि हम बिहार में फिर से अपनी सरकार बनाएंगे।अरुण कुमार के साथ उनके कई समर्थक भी शनिवार को जदयू में शामिल हुए। अरुण कुमार का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कहा, “अरुण जी, हम शुरू से ही आपके साथ हैं। आप रास्ते में कहीं बिछड़ गए थे, लेकिन फिर से साथ आ गए हैं, और हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह आपका पुराना घर है। आप इस घर में आराम से रह सकते हैं, और आपको जो भी सामान चाहिए, हम उसका ध्यान रखेंगे। हम इस जदयू में सभी का स्वागत करते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि अरुण कुमार और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी मगध की धरती पर तूफान लाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने अभी अरुण कुमार और चंदेश्वर चंद्रवंशी को गले मिलते देखा। वे मगध क्षेत्र में तूफान लाएंगे।” इससे पहले, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने बुधवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सत्ता में वापसी के लिए तैयार है। पत्रकारों से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। हम इसका इंतज़ार कर रहे थे। 14 नवंबर को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी।” 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper