सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 26/11 मुंबई हमले की 14वीं बरसी पर शनिवार को राजस्थान के श्रीकरणपुर सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तान के बहावलनगर जिले के रहने वाले 39 वर्षीय सफदर हुसैन के रूप में पहचाने जाने वाले घुसपैठिए को संतरी द्वारा उसके कमर के नीचे गोली मारी। पूछताछ के बाद घुसपैठिए को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।
बीएसएफ ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने 26 नवंबर दोपहर को श्रीकरणपुर सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठिए के प्रयास को विफल कर दिया। सफदर हुसैन पाकिस्तान के बहावलनगर जिला के इजाफी बस्ती का रहने वाला है। संतरी ने हुसैन के कमर के नीचे गोली मारी। पूछताछ के बाद पाक रेंजर्स को सौंप दी।”
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की आवाज सुनने के बाद भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर सेक्टर में दाओके सीमा चौकी (बीओपी) पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक ड्रोन मार गिराया। पिछले दो महीनों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर इलाके में तीन ड्रोन मार गिराए हैं।
बीएसएफ के अनुसार, इस साल जुलाई तक सीमा पार से उड़ान भरने वाले कुल 107 ड्रोन भारतीय क्षेत्र के अंदर देखे गए थे। पिछले साल 97 ड्रोन देखे गए थे।
2021 में बीएसएफ ने फिरोजपुर सेक्टर में एक ड्रोन को मार गिराया। इस साल सात ड्रोन को मार गिराया गया और भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया।