बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में बीते दिन हुए बम ब्लास्ट से स्थानीय लोग दहशत में हैं। इस बीच ब्लास्ट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में संदिग्ध को देखा जा सकता है। बता दें कि शुक्रवार को एक बम विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे।
पुलिस को संदेह है कि संदिग्ध जो बैग लेकर कैफे में आया वो टाइमर के साथ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लाया था, जिससे विस्फोट हुआ। पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पहले इडली की ऑर्डर, फिर छोड़ दिया बैग
आरोपी जैसे ही कैफे में घुसता है वो इडली ऑर्डर करता है। वीडियो में दिखाई देता है कि वो बैग टांगे ही इडली की प्लेट लेकर जाता है और कुछ समय बाद वहां विस्फोट हो जाता है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper