भाजपा के घृणा अभियान का उल्टा असर हुआ : कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का घृणा अभियान उल्टा पड़ गया है क्योंकि सोशल मीडिया मंच पर झूठे और भ्रामक वीडियो पोस्ट करने को लेकर भाजपा की झारखंड इकाई के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए रांची में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कि साइबर अपराध पुलिस थाना रांची ने भी आईटी अधिनियम की धारा 69 (ए) के तहत सोशल मीडिया मंच को आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के लिए पत्र लिखा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को निर्वाचन आयोग को ‘‘भाजपा 4 झारखंड’’ द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए झूठे और भ्रामक वीडियो की शिकायत की थी।

आरोप लगाया गया है कि निराधार दावों वाला यह वीडियो मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित कर रहा है तथा झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्हें किसी भी विपक्षी पार्टी को वोट देने से रोक रहा है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में रमेश ने कहा कि भाजपा का घृणा अभियान झारखंड में उल्टा पड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.